उज्जैन के घटिया थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहलाने वारदात सामने आई है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी को तलवार से काट डाला है. पति ने पत्नी की गर्दन पर तलवार से वार किया जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना के बाद पति खुद थाने पहुंचा और उसने इस हत्या की जानकारी पुलिस को दी. पति की बात सुनकर पहले तो पुलिस खुद चौंक गई लेकिन उसके बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि कमरे के अंदर महिला की लाश पड़ी हुई है.
जानकारी देते हुए घटिया थाना प्रभारी देवीलाल दसोरिया ने बताया कि 50 साल का जगदीश भारती क्षेत्र के तुलाहेड़ा गांव का रहने वाला है. सोमवार सुबह वह थाने पहुंचा था जहां उसने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी शिवानी उर्फ मंजू की गला काटकर हत्या कर दी है. जगदीश की बात सुनने के बाद पुलिस तुरंत एनएम शासकीय महाविद्यालय तुलाहेड़ा पहुंची जहां एक कमरे के अंदर शिवानी की लाश पड़ी थी. पुलिस ने हत्या की जानकारी मंजू के परिजनों को दी.
दूसरी पत्नी थी मृतका
मृतका शिवानी जगदीश की दूसरी पत्नी है जिससे 1 साल पहले ही जगदीश ने शादी की थी. पुलिस ने बताया कि फिलहाल हत्या का कारण पता नहीं चले है लेकिन शंका है कि जगदीश को शिवानी के चरित्र पर शक था जिसकी वजह से हत्या को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं इस हत्याकांड के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है.।
Leave a Reply