राजधानी भोपाल में एक नकली लेडी ASP शहर के मार्केट में घूम रही थी। उसने थाने में जाकर पुलिसकर्मियों पर रौब भी झाड़ा। लेकिन इस बीच उसकी एक गलती ने सारी पोल खोल दी। जिसके बाद अब वह कानून के शिकंजे में है। पूरा मामला टीटी नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, शिवानी चौहान ने ASP की नकली वर्दी तैयारी कराई थी, जिसे पहनकर वह हर दिन बाजार में घूमती थी। उसके भाई और भाभी उसी थाने में हैं जिनके बीच रौब झाड़ने के लिए वह पहुंच गई। इस बीच टीआई ने उसे देखकर सेल्यूट भी किया। लेकिन बातचीत के दौरान वह फंस गई। पुलिसकर्मियों को उसने 2018 बैच का पासआउट बताया। दरअसल, उसने जिस बैच का खुद को बताया था, उसका प्रमोशन ही नहीं हुआ है। जिससे सबने उसकी चोरी पकड़ ली और उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।
युवती ने बताया कि उसकी मां बीमार है जिसे खुश करने के लिए झूठी कहानी रची। उसने यूट्यूब पर देखकर वर्दी तैयार कराई थी। इंदौर से पुलिस की वर्दी बेल्ट और जूते खरीदे थे। आरोपी युवती ने यूपीएससी का मेंस भी क्लियर किया है। फिलहाल पुलिस युवती के बयानों की जांच कर रही है।
Leave a Reply