बरेली. गूगल मैप के भरोसे चलना कई बार जानलेवा साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां कार सवार गूगल मैप के सहारे अपनी मंजिल तक जा रहे थे. कोहरे में कार सवार GPS को फॉलो करते हुए चल रहे थे. GPS ने निर्माणाधीन पुल का रास्ता सुझाया, जिस ओर कार सवार निकल पड़े. आगे पहुंचे तो पूल अधूरा था. लेकिन जब तक कार चालक कुछ कर पाते तब तक कारनीचे गिर चुकी थी.
इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक कार निर्माणाधीन पुल से रामगंगा नदी में गिरी. कार का नंबर गाजियाबाद का बताया जा रहा है. वहीं हादसे में मारे गए कार सवारों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि मृतक किसी सिक्योरिटी कंपनी से जुड़े बताए जा रहे हैं. दुर्घटना की सूचना पाकर बरेली-बदायूं पुलिस मौके पर पहुंची.
बता दें कि बरेली-बदायूं सीमा पर ये पुल लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है. जो कि रामगंगा नदी पर है. पूरा मामला थाना फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास का है.
Leave a Reply