मंदसौर में तस्करों के खिलाफ तगडा एक्शन: स्मैक तस्करों की शामत, एक दिन में दो बडी कार्रवाई

admin Avatar
Spread the love

मंदसौर ,,पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद का नशे के खिलाफ तगडा एक्शन जारी है। चाहे स्मैक तस्कर हो या फिर अफीम—डोडाचूरा। हर थाना प्रभारी को इनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे, नतीजतन तीन माह में एक दर्जन से अधिक नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही हो चुकी है। एसपी श्री आनंद की तस्करों को किसी भी हाल में नहीं छोडने की नीति और पूरी पारदर्शिता के साथ जिले में हो रही कार्यवाही की मंदसौर से लेकर भोपाल तक प्रशंसा हो रही है। मंदसौर जिले अफीम के अलावा स्मैक तस्करी का भी गढ बन गया है, इसके अलावा एडमी ड्रग्स तस्करी के मामले में भी मंदसौर का नाम पूरी दुनिया में छाया था, जब भोपाल में एमडी ड्रग्स की फैक्टरी पकडी थी, तस्करों के तार मंदसौर से जुडे हुए थे और उन्हें मंदसौर से गिरफ्तार भी किया। एसपी अभिषेक आनंद को मंदसौर जिले की कमान संभाले अभी सिर्फ तीन माह ही हुए है, लेकिन कार्यवाही का कोटा बीते एक साल का पूरा हो गया है। खासकर जो पुराने तस्कर है और जो पेडलरों से ही काम चलाते थे, उन तस्करों की कमर तोडकर सलाखों के पीछे डालने का अभियान जारी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नशे के सख्त खिलाफ है और खासकर मालवा के जिलों में नशे के सौदागरों के ​खिलाफ कार्यवाही एक अभियान के रूप में किए जाने के निर्देश पुलिस मुख्यालय से जारी हुए है। इसी अभियान में मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद खरे उतर रहे है। एक दिन में दो बडी कार्यवाही को अंंजाम दिया है, पुलिस की लगातार स्मैक तस्करों के खिलाफ जारी कार्रवाई से हडकंप मचा हुआ है वहीं डेढ किलो से अधिक स्मैक एक दिन में जब्त कर हजारों युवाओं की जिंदगी एसपी श्री आनंद ने बचाई है।

अंतर्राष्ट्रीय कीमत की बजाय पुलिस ने बाजार मूल्य को बताया— बीते दिनों सीतामउ थाना प्रभारी मोहन मालवीय की टीम ने एक किलो 30 ग्राम स्मैक को जब्त किया। इस मामले में खास बात यह है कि पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय कीमत न बताते हुए स्थानीय बाजार में चलन कीमत को बताया और एक किलो 300 ग्राम स्मैक की कीमत 20 लाख रूपए प्रेस नोट में बताई। मंदसौर के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पुलिस कप्तान ने बाजार मूल्य के हिसाब से स्मैक की कीमत बताई। अंतर्राष्ट्रीय कीमत करोडों में होती है, जबकि हकीकत से कोई लेना—देना नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय कीमत सुनकर तस्करी के खेल में कूदने के लिए कुछ लोग लालच में आ जाते है। दिनांक 19 नवंबर को भावगढ पुलिस ने भी 12 ग्राम स्मैक के साथ कुछ तस्करों को पकडा है। इसमें भी बाजार मूल्य के हिसाब से स्मैक की वास्तविक कीमत बताई गई है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search