Ratlam,, विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के मध्यप्रदेश की रतलाम जिला ईकाई के निव के पत्थर हमारे छोटे पंडित ओम प्रकाश ओझा की प्रथम नियुक्ति जिला मंत्री के पद पर संभाग अध्यक्ष कुंवर पुरण सिंह पिपावद जी की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष दरबार विक्रम सिंह जी साहब के द्वारा की गई थी लेकिन ओझा जी की लगन व कार्यशैली को देखते हुए कुछ ही समय पश्चात इन्हें पदोन्नत कर जिला संगठन मंत्री का दायित्व दिया गया था जिसे इन्होंने बखूबी निभाया व आज विशाल हिंदू सेना संगठन रतलाम शहर ही नहीं पुरे जिले में परिचायक व प्रगतिशील हिंदू प्रेमी गो सेवा व संत सेवा भावी संगठन हों गया अतः ईसी कार्य शेली को देखते हुए शिर्ष नेतृत्व के पदाधिकारी गणौ ने आपसी विचार विमर्श के बाद विशाल हिंदू सेना संगठन शितल वेलफेयर की संस्थापिका संयोजक व राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती शितल जी ठाकुर की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जी व संभाग अध्यक्ष जी ने ओझा जी को ससम्मान पुनः पदोन्नत करते हुए उज्जैन संभाग का संभाग संगठन मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया साथ ही ईनके स्थान पर जिला संगठन मंत्री रतलाम का दायित्व भाई प्रह्लाद जी सोलंकी को दिया गया जो कि जिला अध्यक्ष भाई राकेश जी शर्मा साहब के साथ कार्य करते हुए रतलाम संगठन को ओर भी ऊंचाईयों पर ले जाएंगे अतः संभाग व प्रदेश के सभी पदाधिकारी गणो ने इनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए संगठन का दायित्व निस्वार्थ रुप से निर्वाह करने का आशीर्वाद प्रदान किया
*प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह जी दरबार विशाल हिंदू सेना संगठन मध्यप्रदेश*
Leave a Reply