मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भीषण सड़क हादसा हो गया। छिंदवाड़ा-बैतूल मार्ग पर सांवरी क्षेत्र में प्रधानघोघरी के पास मजदूरों से भरी एक जीप 80 फुट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार सभी 19 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी मजदूर छिंदवाड़ा से मजदूरी करके वापस लौट रहे थे। तभी प्रधानघोघरी घाट सेक्शन में मोड पर तेज गति के कारण जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में घायल लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी सहित पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। जिनकी सहायता से 5 एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया।
गनीमत है कि इतनी भीषण दुर्घटना के बाद भी कोई जनहानि नहीं हुई। सभी मजदूर लावा गोगरी गांव के बताए जा रहे हैं। हालांकि, हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply