आवेदक श्री दीपक हार्डिया पिता धनिराम हर्डिया नि. 2642 ई सेक्टर सुदामा नगर इंदौर, आरोपी जगदीश बरौनिया पिता श्री किशन लाल बरौनिया पद सहायक ग्रेड प्रथम, कार्यालय कार्यपालन यंत्री, उत्तर शहर संभाग, मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, स्कीम 54, विजय नगर इंदौर, रिश्वत राशि 2000 रु.
आवेदक सोलर वेंडर है, बप्पा सीताराम रिनूवल एनर्जी कंपनी में वेंडर का कार्य करता है. आवेदक के कस्टमर मेघराज जायसवाल के घर सोलर प्लांट के नेट मीटर की विद्युत विभाग से स्वीकृति के लिए फाइल आगे बढ़ाने के लिए जगदीश बरौनिया द्वारा 2000रु की रिश्वत की माँग की गई.
इस संबंध में आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त इंदौर को शिकायत करने पर, शिकायत के सत्यापन उपरांत जगदीश बरौनिया को 2000 रू रिश्वत लेने पर पकड़ा गया. आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा-7, के अन्तर्गत कार्यवाही जारी है. ट्रेप दल सदस्य DSP आर डी मिश्रा, निरीक्षक प्रतिभा तोमर, आदित्य भदौरिया, रहीम ख़ान, चेतन परिहार, विजय कुमार, आशीष नायडू, शिव प्रकाश पराशर की अहम भूमिका रही.
Leave a Reply