रतलाम शहर में डीडी नगर थाना क्षेत्र महिला कांस्टेबल की गोद भराई का कार्यक्रम हुआ मेहंदी से लेकर सभी कार्यक्रम रीति रिवाज के साथ संपन्न हुए महिला पुलिसकर्मी शानू जमरा धार जिले की रहने वाली है पिछले 6 महीना से वह डीडी नगर थाने पर पदस्त है शानू जमरा के पिता अब इस दुनिया में नहीं है पिता का पूरा फर्ज डीडी नगर थाना प्रभारी श्री रविंद्र दंडोतिया ने अपनी बेटी की तरह शानू की गोद भराई का कार्यक्रम किया
शानू ने कहा कि पूरे स्टाफ ने मुझे अपने परिवार की तरह रखा उन्होंने मेरी गोद भराई की रश्म में पूरे परिवार की तरह निभाई पूरे थाना स्टाफ ने मुझे अपनी बहन की तरह रखा वह प्यार दिया
Leave a Reply