इंदौर 18 नवंबर। पुरुष दिवस 19 नवंबर के पूर्व अवसर पर गुजराती आर्ट एंड लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप की गर्ल्स द्वारा ग्रुप के बॉयज को मेंस डे के अवसर पर सम्मानित किया गया।
आयोजन की जानकारी देते हुए इस एलुमनी ग्रुप की सुपर एडमिन मनीषा नागदिवे ने हरमुद्दा को बताया कि जिस तरह हर सफल पुरुष के पीछे एक स्त्री का हाथ होता है इस तरह एक सफल स्त्री के पीछे भी पुरुष का हाथ होता है, जो सम्मान से वंचित रह जाता है लेकिन हमने कोशिश की है हम हमारे ग्रुप के सभी पुरुषों का सम्मान और स्वागत कर सकें और उनके लिए इस दिन को खास बनाने के लिए हमने रैंप वॉक आयोजित की है।
इस अवसर पर ग्रुप की गर्ल्स रिंकू तिवारी, स्वाती मोहिते, आशा पाटिल, नीरू खुराना, रेखा अब्राहम ने सभी पुरुषों का तिलक लगाकर और गुलाब के फूल देकर स्वागत किया तत्पश्चात पुरुषों के लिए रैंप वॉक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में ग्रुप के सभी पुरुषों ने भाग लिया ग्रुप के रैंप वॉक का ड्रेस कोड ब्लैज़र था। रैम्प वॉक में शामिल होने के लिए पुरुष सज धज के आए थे पूरा माहौल ऐसा था मानो किसी विवाह समारोह चल रहा हो। रैम्प वॉक के दौरान पुरुषों के लिए पुरस्कार भी रखे गए जिसमें बेस्ट वॉक और बेस्ट लुक, लॉन्गेस्ट नेल अवार्ड घोषित किया गया।
कार्यक्रम में शामिल होने पूना से गायिका बलनीत कौर और हरदा से आए एडवोकेट रूपेश यादव
गोपाल बोरासी को बेस्ट लुक का अवार्ड और डॉक्टर ललित पानेरी को बेस्ट वॉक और लॉन्गेस्ट नेल का अवार्ड दीपक तायड़े को दिया गया। सालभर एलुमनी ग्रुप की एक्टिविटी में नंबर वन रहने वाले सुनील गुप्ता और जगदीश पटेल को भी सम्मानित किया गया वहीं मोस्ट एक्टिव गर्ल ऑफ ग्रुप का ख़िताब रिंकू तिवारी को दिया गया। इस कार्यक्रम में शामिल होने पूना से गायिका बलनीत कौर और हरदा से एडवोकेट रूपेश यादव पधारे। गीत संगीत का जिम्मेदारी सोनू भाटिया, अनिल गायकवाड़, हुकुम सूर्या, जीतेन्द्र खरे ने निभाई। संचालन नीरज अब्राहम और प्रवीण नागदिवे ने किया। आभार सुनील परिहार ने माना।
Leave a Reply