राजस्थान पुलिस गजब है! अपराधी पर रखा 25 पैसे का इनाम! खुद बताई चवन्नी भर रिवॉर्ड की वजह

admin Avatar
Spread the love

राजस्थान के भरतपुर में पुलिस ने कुछ ऐसा किया है कि आप भी जानकर हैरान हो जाएंगे. चवन्नी यानी एक रुपये का एक-चौथाई भाग, जिसे बंद हुए करीब 15 साल हो गए हैं, हमारे खाते में उसकी कोई वैल्यू नहीं है. हालांकि, भरतपुर पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी के सिर पर 25 पैसे का इनाम घोषित कर दिया. भरतपुर पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर इसका पोस्टर जारी किया गया. जिसने पोस्टर देखा, उसका मुंह खुला रह गया.

राजस्थान की भरतपुर पुलिस ने अनोखा ऐलान करते हुए एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, “भरतपुर पुलिस अधीक्षक आईपीएस मृदुल कच्छावा ने वांछित अपराधी खूबीराम जाट निवासी मई पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया है. यह आरोप भरतपुर के लखनपुर पुलिस थाना से वांछित है.” अपराधी की उम्र 48 साल है, जिस पर चवन्नी का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस ने उसकी तस्वीर भी पोस्ट की है.

फरार अपराधी पर ये आरोप

वांछित अपराधी खूबीराम पर मारपीट, हत्या के प्रयास और एससी-एसटी निवारण अधिनियम के तहत कई गंभीर केस दर्ज हैं. उसका पुलिस के हाथ लगना जरूरी है. इसलिए पुलिस ने आरोपी खूबीराम के पोस्टर जारी कर उस पर इनाम रखा है.

भरतपुर एसपी ने बताई अनोखे इनाम की वजह मृदुल कच्छावा ने खुद बताया है कि अपराधी पर 25 पैसे का इनाम क्यों रखा गया? उन्होंने कहा कि खूबीराम 7-8 महीने से फरार चल रहा है और उस पर कई संगीन आरोप हैं. 25 पैसे का इनाम रख कर आरोपी को अपमानित महसूस कराना ही मुख्य मकसद है. आम तौर पर ऐसे मामलों में आरोपी के सिर पर करीब 5-10 हजार या 15 हजार का इनाम रखा जाता है. इसके लिए अधिकतम राशि 25 हजार रुपये तय है, हालांकि न्यूनतम राशि का कोई प्रावधान नहीं है. ऐसे में भरतपुर पुलिस ने यह अनोखा कदम उठाया है.

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search