बरेली,, डीडीपुरम में फूड पार्थ कैफे में पैसे मांगने पर दबंगों ने कैफे संचालक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। थाना प्रेमनगर पुलिस ने एक नामजद समेत 20 से 25 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
फूड पार्थ कैफे के संचालक राजेंद्रनगर निवासी क्षितिज सक्सेना ने बताया कि रविवार शाम करीब 7 बजे अर्श रजा कुछ लोगों के साथ कैफे में आया था। खाने-पीने के बाद जब उससे बिल का भुगतान करने को कहा तो वह गालीगलौज करने लगा। वह अपनी राजनीतिक पहुंच दिखाकर धमकाने लगा। विरोध करने उसने फोन करके 20-25 लोगों को बुला लिया और सभी ने कर्मचारियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
कैफे में घुसकर की तोड़फोड़
आरोपियों ने कर्मचारियों को कैफे से खींचकर सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जब वह कर्मचारियों को बचाने आए तो आरोपियों ने कैफे में घुसकर तोड़फोड़ की और पैसे लूटने की कोशिश की। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अर्श रजा को नामजद करते हुए 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वीडियो के आधार पर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है।
रंगदारी न देने पर नारियल पानी वाले फड़वालों से मारपीट
प्रेमनगर क्षेत्र में नारियल पानी के दो फड़वालों से कुछ दबंगों ने मारपीट कर पैसे छीन लिए। आरोप है कि दबंग फड़ लगाने के लिए पैसे मांग रहे थे। दोनों पीड़ित ने थाना प्रेमनगर में तहरीर दी है। शेरगढ़ क्षेत्र के डुगरपुर के रहने वाले ओमकार ने बताया कि वह डीडीपुरम स्थित पेट्रोल पंप के पास नारियल पानी का फड़ लगाते हैं। रात होने पर वह दुकान में ही सो जाते हैं। आरोप है कि शनिवार रात सुरेश शर्मा नगर के रहने वाला एक दबंग ने अपने चार साथियों के साथ आकर 30 हजार रुपये मांगे और न देने पर ताले से उसका सिर फोड़ दिया।
दुकान लगानी है तो हर महीने देने होंगे पैसे
वहीं प्रेमनगर निवासी राहुल दिवाकर ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसे फोन कर गालीगलौज की और धमकी दी कि अगर दुकान लगानी है तो हर महीने रुपये देने होंगे। जब उसने विरोध किया तो दबंग कार से पहुंचे और फड़ में टक्कर मार दी और उसपर भी कार चढ़ाने की कोशिश की। प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार रघुवंशी ने बताया कि दोनों पक्षों में रुपयों का लेनदेन है। दोनों पक्ष से तहरीर मिली है लेकिन दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौते की बात चल रही है।
Leave a Reply