रतलाम,, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, अपराधों पर नियंत्रण और नशे के खिलाफ एसपी अमित कुमार सख्त रवैया अपनाए हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के आसपास अतिक्रमण और ढाबों पर अवैध शराब विक्रय की जानकारी पर शुक्रवार दोपहर को एसपी अमित कुमार अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंचे। पुलिस कप्तान ने कॉलेज का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए।पुलिस कप्तान अमित कुमार ने आरआई मोहन भरावत एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे। डीन डॉ. अनीता मुथा ने भी एसपी से मुलाकात की।
एसपी अमित कुमार ने मेडिकल कॉलेज में अध्यापन की कक्षाओं को भी देखा और मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से पुलिस संबंधित समस्याओं की जानकारी ली। एसपी ने गर्ल्स हॉस्टल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पुलिस अधीक्षक को अनाधिकृत रूप से मेडिकल कॉलेज परिसर में निजी एंबुलेंस खड़ी रहने और अन्य अस्पताल में ले जाने की सूचना मिली थी। इस संबंध में भी एसपी ने कालेज प्रबंधन से जानकारी प्राप्त की। एसपी ने मेडिकल कॉलेज परिसर का निरीक्षण करते हुए प्रवेश और अन्य रास्तों को भी देखा।
प्रबंधन एवं पुलिस अधिकारियों को दिए यह निर्देश
-कॉलेज परिसर में सभी आवश्यक जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए।
-मेडिकल कॉलेज के आसपास स्थित बस्तियों में रहने वाले लोगों का चरित्र सत्यापन कराने के निर्देश दिए।
-यातायात व्यवस्था की दृष्टि से कॉलेज के आसपास हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। यातायात डीएसपी को निर्देशित कर तत्काल बैरिकेट्स भी लगवाए गए।
-मेडिकल कॉलेज के आसपास स्थित ढाबों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए।
-मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश रोकने को लेकर भी एसपी ने निर्देश दिए।
Leave a Reply