नीमच,, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव रेत माफिया को लेकर सख्त दिखाई दे रहे हैं, ऐसे में उन्होंने ऐसे माफियाओं को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई का फरमान भी जारी किए हुए हैं, और संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई को लेकर चेतावनी भी दे रखी है। जिसका असर नीमच जिले में देखने को मिला है जहां पर ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी कलेक्टर हिमांशु चंद्रा और खनिज विभाग के अधिकारी आरिफ खान ने पदभार ग्रहण किया है तभी से अवैध खनन और रेत माफियाओं की ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनकी कमर तोड़ दी है। ऐसे ईमानदार अधिकारियों की छवि खराब करने के लिए खनिज विभाग में पदस्थ सुनील नामक कर्मचारी रेत माफियाओं के ऊपर कारवाई होने के दूसरे दिन 28 सितंबर को अपनी पल्सर बाइक से सुमित रामधानी के घर पहुंचा, जहां पर घंटों तक एक बंद कमरे में चर्चा चली, जब हमारे द्वारा खनिज विभाग कर्मचारी सुनील से पूछा गया सवाल — आपका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें आप रेत माफियाओं के घर पर जा रहे हैं।
जवाब — मेरा घर है पास में अपने घर गया था
फिर से सुनील का फोन आता है और बोला जाता है कि मैं सुमित रामदानी का घर देखने गया था। यह शब्दों से खुद ही फस गया जहां पर उसका झूठ सामने आ गया अब देखना होगा कि ईमानदार जिला कलेक्टर इस मामले के निष्पक्ष जांच कर क्या कार्रवाई करते हैं।
रेत माफिया से खनिज विभाग के कर्मचारी सुनिल का कलेक्शन, रेत माफिया सुमित के घर पहुचा विभागीय कर्मचारी, कही कार्रवाई को लेकर बचाव की चर्चा तो नहीं, वरिष्ठ अधिकारियों को कर रहा है गुमराह…

Leave a Reply