रतलाम,, चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से रविवार को पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने जिले के कबाड़खानों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए। जिले के लगभग 90 स्थान के कबाड़ खानों का निरीक्षण किया और उन्हें निर्देश दिया कि अपने यहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाए। जो भी खरीदारी हो रही है, किससे खरीदी जा रही है उसके नाम मोबाइल नंबर सहित रजिस्टर में दर्ज करें। चोरी का सामान बेचने और खरीदने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में चोरी के समान बेचने व खरीदने वालों पर निगरानी रखने व संदिग्धों की तलाशी एवं कबाड़खानों आदि की चेकिंग करने व कबाड़ा व्यवसायियों के साथ बैठक कर समझाइश देने के निर्देश दिए।
इसी तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रविवार को जिले के कबाड़ा गोदामों का निरीक्षण अभियान चलाया गया। जिले भर में पुलिस अधिकारियों द्वारा 90 कबाड़ख़ाने चेक किए गए।
कबाड़खाना मालिकों को दी सख्त हिदायत
कबाड़खाना मालिकों को पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दी गई कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध या चोरी के समान को नहीं खरीदे। समान बेचने वाले लोगों की जानकारी एक रजिस्टर में रिकॉर्ड रखे। समान बेचने वाले का नाम पता आदि का विवरण रजिस्टर में उल्लेखित करेंगे। कबाड़ा गोदाम पर सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार लगाना सुनिश्चित करेंगे कि कबाड़ा खरीदने बेचने आने वाला व्यक्ति समान सहित कैमरे में दिखाई देगे। किसी भी प्रकार के संदिग्ध द्वारा सामान बेचने आने पर तुरंत इसकी सूचना पुलिस थाने पर देंगे। इसके साथ ही पर्यावरण प्रदूषण मानकों का पालन किया जाना भी सुनिश्चित करेंगे।
तो होगी वैधानिक कार्रवाई
रतलाम पुलिस द्वारा कबाड़ख़ाने की आकस्मिक चेकिंग अभियान जारी रहेगा। यदि कोई भी कबाड़ख़ाने पर चोरी का सामान खरीदने और बेचते पाए जाने पर कबाड़ा व्यवसायी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply