एमपी में भ्रष्टाचार चरम पर है. आए दिन अधिकारी-कर्मचारी के घूस लेते पकड़ाते हैं, बावजूद इसके उनमें कानून का कोई खौफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला सिवनी जिले से सामने आया है. जहां लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक आबकारी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा है.
इसके बाद ठेकेदार ने मामले की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की. मंगलवार को जब ठेकेदार पवन कुमार झारिया को 3 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत दे रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम दबिश दी और उसे रंगे हाथों धर दबोचा. फिलहाल, लोकायुक्त इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है.
Leave a Reply