सीएम के गृह जिले में पुलिस के बाद अब पत्रकार के साथ मारपीट गाड़ी टकराने की बात पर हुए विवाद

admin Avatar
Spread the love

Ujjain,,

अपराधियों पर लगाम कसने की बात करने वाली भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले में गुंडे बदमाशों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। गुंडे बदमाशों के द्वारा पुलिस के साथ मारपीट की जा रही है और अब पत्रकार को भी निशाना बनाया गया है। इस तरह की घटनाओं से यह साबित होता है कि सीएम मोहन यादव गुंडे बदमाशों पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं इस प्रकार की घटनाओं से आम जनता में भय का वातावरण बना हुआ है।

शनिवार शाम रतलाम के पत्रकार और उनके भाइ के साथ उज्जैन में गाड़ी टकराने की बात को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की। मारपीट में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों भाई रतलाम से भाई दूज बनाने के लिए उज्जैन गए थे। एक भाई को आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई है। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।

जानकारी के अनुसार रतलाम के पत्रकार नरेंद्र पिता सोहनलाल अग्रवाल 51 वर्ष बड़े भाई गिरीश अग्रवाल के साथ भाईदूज मनाने के लिए कार से उज्जैन गए थे। महाकाल क्षेत्र में उनके बड़े जीजाजी की होटल है। जहां उन्होंने अपनी कार खड़ी की थी।
नरेंद्र अपने भाई गिरीश के साथ कार से महाकाल लोक के समीप त्रिवेणी संग्रहालय के सामने इंटरप्रिटिशन पार्किंग के पास से होते हुए गंगा गार्डन की ओर जा रहे थे। इस दौरान दोपहिया वाहन से आए दो युवक गाड़ी टकराने की बात को लेकर उनसे विवाद करने लगे। नरेंद्र ने बताया दोनों युवक बेहद नशे में थे।
कहासुनी के बाद दोनों युवक वहां से चले गए लेकिन कुछ मिनट बाद ही वह वापस उनकी कार का पीछा करते हुए आए और अचानक गिरीश अग्रवाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीचबचाव करने के लिए जब नरेंद्र कार से उतरे तो दोनों बदमाश उन पर टूट पड़े। दोनों युवकों ने नरेंद्र के साथ इस कदर मारपीट की कि उन्हें आंख और चेहरे पर गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान हो गए। दोनों बदमाशों ने उनकी कार का दरवाजा भी तोड़ दिया।
घटना के बाद नरेंद्र घायल अवस्था में महाकाल थाने पहुंचे। यहां से उन्हें मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस मामले में पुलिस ने जयसिंहपुरा में रहने वाले अमन और विशाल नामक युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है। नरेंद्र रतलाम में मीडियाकर्मी है।


इसके पहले पुलिस थाना ताल की पुलिस चौकी खारवा कला में पदस्थ प्रधान आरक्षक कमल सिंह बघेल के साथ मारपीट की घटना घटित हुई। बघेल फोर व्हीलर वाहन से खारवा कला से नागदा जक्शन जा रहे थे कि गई रात को कोल्लू खेड़ी नागदा जक्शन मार्ग पर सामने से एक कार वाहन आया जिससे टक्कर हो गई जिस वाहन के अंदर फैमिली परिवार बैठा हुआ था, आमने सामने एक्सीडेंट हो गया जिस घटना को लेकर प्रधान आरक्षक बघेल से उनके मोबाइल नंबर पर दूरभाष पर चर्चा की गई व घटना की जानकारी चाहि गई तो उनका आरोप है कि एक्सीडेंट हो गया था ,मैंने बचाने का प्रयास किया बचाया ,जिसके बाद भी उसके साथ करीबन 15 से 20 लोगों ने गंभीर रूप से मारपीट की है ,जिसमें अभी उसका उपचार इंदौर चल रहा है और उसे यह जानकारी नहीं है , की पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। वहीं नागदा जक्शन पुलिस ने एक्सीडेंट का प्रकरण दर्ज किया है वहीं उक्त मामला घटनास्थल नागदा पुलिस थाना जिला उज्जैन लगता है ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search