रतलाम,, 27 अक्टूबर,, रविवार की शाम को अम्बेडकर नगर से रतलाम की ओर आ रही डेमू ट्रेन के इंजन के नीचे आग लग गई। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आग की जानकारी लगते ही अफरा तफरी मच गई। ट्रेन में सवार यात्री सामान लेकर खेतों की ओर भागे। आसपास के ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। डीआरएम रजनीश कुमार सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। ट्रेन को रतलाम लाने के लिए पावर भी पहुंचा दिया गया है।
यात्री गाड़ी में आग की सूचना पर हूटर बजे उठे। फायर ब्रिगेड रवाना किया गया। इसके पहले ही आसपास के खेतों से ग्रामीणों तत्काल दौड़ लगाते हुए ने पाइप लगाकर इंजन तक लाए और आग पर काबू पाया। इंजन की आग बुझाने के बाद आसपास खड़े रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को यही डर था कि कहीं ब्लास्ट ना हो जाए। मगर ऐसी अनहोनी घटना नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन को रतलाम लाने के लिए पॉवर पहुंचा दिया गया है। आगजनी की घटना से रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी विलंब हुआ है
रविवार की शाम 5.20 बजे ट्रेन न. 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचित गया है। आग पर काबू किया जा चुका है। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
यात्री गाड़ी में आग की सूचना पर हूटर बजे उठे। फायर ब्रिगेड रवाना किया गया। इसके पहले ही आसपास के खेतों से ग्रामीणों ने तत्काल दौड़ लगाते हुए पाइप लगाकर इंजन तक लाए और आग पर काबू पाया। इंजन की आग बुझाने के बाद आसपास खड़े रेल यात्रियों ने राहत की सांस ली। यात्रियों को यही डर था कि कहीं ब्लास्ट ना हो जाए। मगर ऐसी अनहोनी घटना नहीं हुई। सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन को रतलाम लाने के लिए पॉवर पहुंचा दिया गया है। आगजनी की घटना से रेल यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में काफी विलंब हुआ है।
रविवार की शाम 5.20 बजे ट्रेन न. 09347 डॉ. अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू में रुनिजा व नौगांव के बीच 400/17 किमी पर DPC न. 16041 के आगे के भाग पर आग लग गई। फायर ब्रिगेड को सूचित गया है। आग पर काबू किया जा चुका है। इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
Leave a Reply