पुलिस अधीक्षक जिला रतलाम श्री अमित कुमार व्दारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो के मार्गदर्शन मे थाना औ. क्षैत्र. जावरा के थाना प्रभारी निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नतृत्व में टीम गठित की गयी थी।
निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबीर ने थाने पर उपस्थित होकर सुचना दिया कि असलम पिता उस्मान मेव मेवाती निवासी उमठपालिया का बिना नंबर की KTM मोटर सायकिल से पिपलौदा रोड तरफ से हरियाखेडा के पास से निकलने वाले निर्माणाधीन बायपास रोड से बरगढ फन्टा होते हुवे उमठपालिया की तरफ अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर जाने वाला है । यदि तत्काल दबिश दी जावे तो सफलता मिल सकती है । उक्त सूचना पर टीम द्वारा हरियाखेडा बायपास शमसान घाट के पास नाकाबंदी के दौरान आरोपी असलम पिता उस्मान खां मेव जाति मेवाती उम्र 20 साल निवासी उमठपालिया के कब्जे से 20 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा व 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम, बिना नम्बर की KTM काले रंग की मो.सा. को जप्त कर थाना औ.क्षेत्र जावरा पर अप.क्रं. 625/2024 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी असलम पिता उस्मान खां मेवाती नि. उमठपालिया को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोत एवं अन्य आरोपियों के सम्बन्ध में पुछताछ की जाएगी।
*जप्त मश्रुका—-*
1- 20 किलो 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 40000/-रुपये
2- 450 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम कीमती 30000/- रुपये
3- बिना नम्बर की KTM काले रंग की मोटर सायकिल कीमती 100000/- रुपये
*कुल जप्त मशरूका कीमत 01 लाख 70 हजार रुपए*
*गिरफ्तारआऱोपी-* असलम पिता उस्मान खा जाति मेवाती उम्र 20 साल निवासी उमठपालिया थाना औ.क्षेत्र.जावरा
*सरहानीयभूमिकाः-* निरीक्षक मुनेन्द्र गौतम, उनि. राकेश मेहरा, उनि. आर.एस. सिसोदिया , सउनि जसराज चन्देल, प्र.आर. 52 संजय आंजना, प्र.आर. 786 विष्णु चन्द्रावत, प्र.आर. 482 महेन्द्र चौहान, प्र.आर. 78 हेमन्त लिम्बोदिया, आर. 252 मनोहर गायरी , आर. 517 दीपराज सिंह, आर. 683 रविन्द्र राठौर, आर. 144 योगेश राठौर, आर. 457 चेतन राठौर, आर. 109 रवि पाटीदार थाना औद्यौगिक क्षैत्र जावरा ।
Leave a Reply