रतलाम,, शहर के कुख्यात भूमाफिया राजेन्द्र पितलिया का नया फर्जीवाडा सामने आया है। राजेन्द्र पितलिया द्वारा रतलाम में देश की प्रतिष्ठित रियल एस्टेट कंपनी ओमेक्स के नाम से ओमेक्स सिटी रतलाम विकसित की जा रही है,जबकि वास्तविकता यह है कि भू संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा रतलाम में ओमेक्स सिटी के नाम से किसी प्रोजेक्ट को अनुमति नहीं दी गई है। राजेन्द्र पितलिया द्वारा ओमेक्स सिटी के नाम का उपयोग कर रतलाम के नागरिकों को ठगा जा रहा है।
अपनी कालोनी बनाई जाए ताकि कालोनी के प्लाट बेचने में कोई समस्या नहीं आए। राजेन्द्र पितलिया की इस धोखाधडी के सामने आने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जिला प्रशासन इस पर कडी कार्यवाही करते हुए नागरिकों को इस धोखाधडी से बचाएगा।
इस पूरे मामले में बडा सवाल ये भी है कि ओमेक्स नामक कंपनी को इस तथ्य की जानकारी है या नहीं कि राजेन्द्र पितलिया द्वारा अपनी कालोनी शुभम पार्क को ओमेक्स सिटी रतलाम के नाम से बेचा जा रहा है। कहीं ऐसा तो नहीं ओमेक्स सिटी वालों को इस बात की भनक ही ना हो कि उनकी कंपनी के नाम पर रतलाम में धोखाधडी की जा रही है। किसी कालोनी के विकास और प्लाटों के विक्रय के लिए बनाए गए नियमों में कहीं ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि कोई कालोनाईजर अनुमति एक नाम से प्राप्त करें और कालोनी के प्लाट दूसरे नाम से विक्रय करें। लेकिन रतलाम में राजेन्द्र पितलिया धडल्ले से इस धोखाधडी में लगे हुए है। जिला प्रशासन जब इस की जांच करेगा तभी जाकर यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह धोखाधडी कितनी बडी है।
Leave a Reply