,

भाजपा के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपाली गोयल के खिलाफ केस दर्ज

admin Avatar
Spread the love

इंदौर. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी (जोन-3) रामसनेही मिश्रा ने मीडियाकर्मियों को बताया कि सोमवार रात व्यापारी जयेश पिता लक्ष्मीनारायण व्यास की शिकायत पर कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपाली गोयल के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज किया गया है. व्यापारी जयेश व्यास ने पुलिस को बताया कि पिछले साल भाजयुमो के एक नेता के जरिए उनकी मुलाकात गोयल से हुई थी.

जयेश व्यास से दोस्ती करने के बाद गोयल ने उससे 2 करोड़ रुपए लिए. उसने मार्च 2024 तक पूरी रकम लौटाने का वादा किया था, लेकिन उसने शिकायतकर्ता को रकम नहीं लौटाई. आरोपी ने 25-25 लाख रुपए की रकम वाले आठ चेक दिए थे, लेकिन चेक बाउंस हो गए. जयेश व्यास ने पुलिस कमिश्नर को आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी. सोमवार को एमजी रोड पुलिस ने गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया.

पुलिस ने बताया कि मामले में उनकी पत्नी की भूमिका भी पाई गई है, इसलिए उन पर भी मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के नाम से जाली पत्र की पीडीएफ फाइल दी थी, लेकिन वह पत्र भी जाली पाया गया.

फरियादी को नकली बैंक एफडी भी थमा
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में करोड़ों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी दीपाली गोयल के खिलाफ एमजी रोड थाने पर दूध व्यापारी के साथ दो करोड़ की धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज किया गया है। कपिल ने पार्टी के कार्यों और व्यापार का हवाला देकर एग्रीमेंट कर पैसा लिया था और फरियादी को नकली बैंक एफडी भी थमा दी थी।

व्यापारी से प्रॉपर्टी के सौदे के नाम पर लिए थे दो करोड़ रुपए
इंदौर के दूध व्यापारी के साथ भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष कपिल गोयल और उनकी पत्नी द्वारा धोखाधड़ी की। इस मामले में फरियादी के वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि फरियादी की कपिल गोयल से मुलाकात भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा के माध्यम से हुई थी और कपिल ने राजनीतिक आवश्यकता और सॉफ्टवेयर कंपनी में इनवेस्ट करने के नाम पर लिखित दस्तावेज के आधार पर कपिल गोयल और अपनी पत्नी के नाम पर एक साल के लिए 2023 में दो करोड़ रुपए लिए थे। जब एक साल बाद फरियादी ने कपिल से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने राजनीतिक रसूख का हवाला देकर पैसे लौटाने से मना कर दिया। लिहाजा फरियादी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की, जिसके बाद एमजी रोड पुलिस ने जांच पड़ताल और दस्तावेजों को देखने के बाद कपिल गोयल और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी किए जाने का मामला दर्ज कर लिया है।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search