ग्रेजुएट के लिए सुनहरा मौका, राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड ने निकाली 500 पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर से आवेदन शुरू
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी।
NICL Recruitment 2024: राष्ट्रीय बीमा कंपनी लिमिटेड ने असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया 24 अक्टूबर गुरुवार से शुरू होने वाली है। फेज-1 और फेज-2 परीक्षा की तारीख भी घोषित हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन प्रोसेस 11 नवंबर तक चलेगा।
रिक्त पदों की संख्या कुल 500 है। देश के विभिन्न राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।रिक्त पदों की संख्या सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में है। जनरल के लिए 270, ईडब्ल्यूएस के लिए 41, ओबीसी के लिए 113, एसटी के लिए 33, एससी के लिए 43 और एक्स सर्विसमैन के लिए 55 पद खाली हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई? (National Insurance Company Limited Vacancy)
किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से किसी भी क्षेत्र में ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें राज्य या केंद्र शासित प्रदेश की क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए। 1 अक्टूबर, 2024 तक आयु सीमा कम से कम 21 साल और अधिकतम 30 साल होनी चाहिए। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। अतिरिक्त जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।
Leave a Reply