बुधवार सुबह कलेक्ट्रेट परिसर में संदिग्ध परिस्थिति में एक प्रेस फोटोग्राफर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव एक खटारा कार में गमछे से बंधा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस टीम के साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार प्रेस फोटोग्राफर के रूप में काम करने वाले राजकुमार सोनी उर्फ लल्ली का शव यहां कलेक्टर परिसर के पास सीनियर सिटीजन कार्यालय परिसर में मिला। चौंकाने वाली बात ये है कि शव एक खटारा कार में गमछे से बंधा मिला। प्रथम दृष्टया मामले को पुलिस हत्या मान रही है। सूचना के बाद एसडीओपी, थाना प्रभारी, एस एफ एल की टीम मौके पर पहुंच गई है, मामले की हर एंगल से जांच चल रही है।
मृतक के भाई विजय सोनी का कहना है कि यह सारा मामला हत्या से जुड़ा हुआ है, जिसकी हर एंगल से जांच की जानी चाहिए। क्योंकि वह इतना अनफिट था कि दीवार फांदकर यहां नहीं पहुंच सकता।
Leave a Reply