आज दिनांक 21.10.2024 को पुलिस लाइन के शहीद पार्क में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा पूर्व में देश में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों का नाम वाचन कर उन्हें नमन किया गया। रतलाम के शाहिद पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर श्री धर्मेंद्र सिंह चौहान, शहिद प्र आर रामराज सिंह, शहीद आर श्री फकरुद्दीन खां, शहिद आर चंपालाल मालवीय, को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस स्मृति परेड में शहीदों को सलामी दी गई, तत्पश्चात परेड मार्च हुआ।
कलेक्टर रतलाम श्री राजेश बाथम, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री मति लाला बाई, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामर, एडीएम श्री आर एस मंडलोई, एएसपी श्री राकेश खाखा, एसडीओपी श्री अभिलाष भलावी, डीएसपी यातायात श्री अनिल रॉय,रक्षित निरीक्षक श्री मोहन भर्रावत, निरीक्षक अर्जुन सेमलिया, निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान, सूबेदार श्री मति मोनिका ठाकुर, सूबेदार कैलाश बघेल, सूबेदार अनोखीलाल परमार, सहित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
परेड कमांडर सूबेदार श्रीमती मोनिका ठाकुर के नेतृत्व में जिला पुलिस बल एवं विशेष सशस्त्र बल द्वारा पुलिस स्मृति परेड संपन्न हुई।
Leave a Reply