दिवाली से पहले दिल्ली को दहलाने की आतंकी साजिश

admin Avatar
Spread the love

नई दिल्ली ,, दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सुबह हुए धमाके के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं। हालाँकि इस धमाके में किसी के हताहत होने की कोई सुचना नहीं है। दिल्ली पुलिस ने इस घटना के बाद मौके पर सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया है। साथ ही ​जिले की पुलिस को अलर्ट मोड में रहने को कहा है। सुरक्षा एजेंसिया जाँच में जुट गई है और धमाके के पीछे आतंकी कनेक्शन को तलाशा जा रहा है। ​इस बीच एनएसजी की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सैंपल लिए हैं।

दिल्ली विस्फोट की जांच में एनएसजी की शामिल होने से पहले रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मौके पर पहुंचने के बाद एनएसजी ने पूरा स्पॉट अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक यानी एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर इसके सैंपल लिए। डॉग स्क्वॉयड की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है। इसके अलावा, कुछ तारनुमा चीजें भी बरामद हुई हैं।वहीं, दिल्ली प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर हुए धमाके के चश्मदीद शशांक ने कहा, ” विस्फोट के समय हमें यह लगा कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है या बिल्डिंग गिरी है। यहां धुएं का एक बड़ा बादल था जो करीब 10 मिनट तक रहा। “शशांक ने आगे बताया कि विस्फोट की वजह से दुकानों के शीशे टूट गए और होर्डिंग्स उखड़ गए। दिल्ली पुलिस 5 मिनट के अंदर ही यहां पहुंच गई, क्योंकि यहां क्राइम ब्रांच, पुलिस स्टेशन और जिला न्यायालय नजदीक ही है। यह अच्छा रहा कि किसी को कोई चोट नहीं आई।

दिल्ली में रोहिणी जिले के प्रशांत विहार इलाके में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर रविवार की सुबह करीब सात बजे विस्फोट की घटना सामने आई थी। विस्फोट से पहले दिल्ली पुलिस और दिल्ली फायर सेवा विभाग को इसकी सूचना मिली थी। घटनास्थल से पुलिस को कुछ नहीं मिला है। धमाके की आवाज से आसपास की गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस बीच फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल लिए हैं।

दिल्ली में हाई अलर्ट

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इस मामले में दीवाली से पहले किसी आतंकी साजिश ने इनकार नहीं किया जा सकता। दिल्ली के बाजारों में सुरक्षा बढ़ा दी गई हैं।

दिल्ली पुलिस के पीआरओ संजय त्यागी ने बताया, “आज सुबह प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को सीआरपीएफ स्कूल के पास जोरदार धमाके की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दुर्गंध का अहसास हुआ। स्कूल परिसर में खिड़कियों के शीशे टूटे हुए थे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

घटना के पीछे किसका हाथ?

सूत्रों के मुताबिक CRPF स्कूल के आसपास के कई किलोमीटर में मौजूद मोबाइल टॉवर पर कल रात से लेकर आज सुबह नौ बजे तक कितने फोन कॉल्स हुए, का डेटा खंगालने में पुलिस की टीमें जुटी हैं। इसके अलावा पूरे इलाके का डंप डाटा भी पुलिस खंगालेगी। जिससे ये पता चल सके कि आखिर इस घटना के पीछे किसका हाथ है? अब इस मामले में ​दिल्ली पुलिस एक्सप्लोसिव एक्ट में मामला दर्ज करेगी।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search