उज्जैन। शहर में संचालित अधिकांश होटलों में लोगों द्वारा ऑनलाइन कमरे की बुकिंग भी कराई जाती है। ऐसे में कई लोग होटलों के नाम से फर्जी साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे हैं। ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए वृद्ध दंपत्ति मंगलवार सुबह शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंचे।
लालजी बागड़ी निवासी सतना उनकी पत्नी लीला बागड़ी के साथ महाकाल थाने पहुंचे और पुलिस को बताया कि उन्होंने 2 दिन पहले श्री महाकालेश्वर भक्त निवास की वेबसाइट पर कमरे बुक कराए थे। इसके लिए दो बार में एडवांस राशि 2520 रुपए दीपक और विशाल नामक व्यक्तियों के खाते में ट्रांसफर की। लालजी बागड़ी सुबह पत्नी के साथ भक्त निवास पहुंचे और ऑनलाइन बुकिंग दिखाई। यहां मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें कमरे बुक नहीं होने की बात कही। उन्हें बताया कि श्री महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से कमरों की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होती।
लालजी बागड़ी को महाकाल थाने से जानकारी दी गई कि सायबर ठगी की शिकायत सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दे सकते हैं। उन्होंने उक्त नंबर पर कॉल किया जिसे किसी महिला ने रिसीव किया और बताया कि आपका कॉल दूसरे विभाग को शिफ्ट किया जा रहा है होल्ड करें। लालजी बागड़ी ने बताया कि करीब 15 मिनट तक मोबाइल होल्ड पर रखकर इंतजार करते रहे लेकिन दूसरी ओर से किसी का रिस्पांस नहीं आया।
अब दूसरी होटल में ठहरे
ठगाए दंपत्ति ने थाने में आवेदन दिया, हेल्प लाइन नंबर 1930 पर रिस्पांस नहीं मिलने के बाद दूसरी होटल में रूम लेकर ठहरे। लालजी बागड़ी ने बताया कि वह बीएसएनएल भोपाल में डायरेक्टर पद से रिटायर हुए हैं। अभी भगवान महाकाल के दर्शन के बाद दोबार हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करेंगे।
Leave a Reply