कलेक्टर रतलाम के निर्देश पर नापतोल विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग ने दिवाली के पर्व पर संयुक्त विशेष जांच अभियान प्रभारी सहायक नियंत्रक नसीम खान और खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा करवाई शुरू कि गई।
आज लोहार रोड रतलाम पर रेवाशंकर अशोक कुमार पंड्या की संस्था का निरीक्षण किया गया जिसमें संस्थान द्वारा उपयोग किए जा रहे सभी इलेक्ट्रॉनिक नापतोल उपकरणों की जांच की गई और साथ ही पैकेज वस्तु अधिनियम के अंतर्गत संस्था से 7 पैकेट अलग-अलग कंपनियों के जप्त किए जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया जिसमें डेटॉल बेंगलुरु मैसूर द्वारा निर्मित किया गया एवं ज्वार आटा, हर्ष केसर मिल्क मसाला, स्वागत मसालेदार बड़ी इंदौर की कंपनियों द्वारा निर्मित किया गया साथ ही श्री लखन गोल्ड चाय, मूंग दाल, चना दाल, काजू पैकेट संस्था रेवा शंकर अशोक कुमार पंड्या द्वारा स्वयं निर्मित किए गए सभी पैकेटो को पैकेज वस्तु अधिनियम 2011 के अंतर्गत जप्त किए गए।
इसके बाद दल पवन किराना वेदव्यास गली हॉट रोड रतलाम पर पहुंचा जहां पर पांच कंपनियों के विरुद्ध पैकेज वस्तु अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल द्वारा संस्था रेवा शंकर अशोक कुमार पंड्या के यहां से चना दाल एवं किशमिश पैकेटों के नमूने लिए गए एवं पवन किराना से खुला घी एवं एबीस गोल्ड सोयाबीन ऑयल के नमूने लिए गए जिन्हें जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जाएंगे जहां से जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply