बडनगर विधायक श्री जीतू पंड्या जी व बडगांवा सरपंच गोपाल धाकड़ मामाजी उपस्थित थे
बड़गांवा *खरसोदखुर्द ने कबड्डी में मारी बाजी*
विजयदशमी के पावन पर्व पर श्री संतोष स्पोर्ट्स बड़गांवा के तत्वाधान में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमें 40 से अधिक टीमों ने भाग लिया , प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3100 खरसोदखुर्द ,द्वितीय पुरस्कार 2100 ढीकवा , तृतीय संयुक्त पुरस्कार 1100 झलारिया एवं अजड़ावदा ने अर्जित किया, प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार राहुल धाकड़ एवं कुलदीप चुंडावत ,
द्वितीय पुरस्कार नरेंद्र मोदी विचार मंच प्रदेश महामंत्री डॉ शंकर सिंह राठौर एवं तृतीय पुरस्कार घनश्याम जी पाटीदार की तरफ से दिया गया साथ ही प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर कैचर ऑल राउंडर शुभम किराना स्टोर बड़गांवा एवम ऑलराउंडर का इनाम नारायण नाथ जी योगी एवं सभी विजेता टीमों को ट्रॉफी श्री देव एग्रो क्लिनिक समरथजी चौधरी की तरफ से रहा एवं प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बड़नगर विधायक जितेंद्र सिंह जी पंडया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर अंतर सिंह जी देवड़ा और डॉ शंकर सिंह राठौर एवं ग्राम पंचायत बड़गांवा के सरपंच गोपाल जी धाकड़ मामा एवं खेडावदा ग्राम पंचायत सरपंच राजेश जी धाकड़ अतिथि रहे एवं सभी अतिथियों का स्वागत घनश्याम जी काका और सुनील जी पाटीदार द्वारा किया गया प्रतियोगिता का संचालन श्री किशोर जी धाकड़ द्वारा किया गया – खेल कबड्डी और ले पंगा।
Leave a Reply