स्टे ऑर्डर के लिए मांगी 50 हजार की रिश्वत : SDM के छूटे पसीने

admin Avatar
Spread the love

टीकमगढ़. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक महिला अपनी जमीन पर अवैध कब्ज़े के मामले में स्टे ऑर्डर पाने के लिए रिश्वत मांगे जाने के नाम पर एसडीएम कार्यालय में गाय लेकर पहुंच गई.

रामकुंवर लोधी नामक यह महिला केलपुरा गांव की रहने वाली है. उनका आरोप है कि स्थानीय दबंग प्रमोद उनकी ज़मीन पर कब्ज़ा कर रहा है. रामकुंवर का कहना है कि उन्हें एसडीएम कार्यालय के बाबू द्वारा ₹50,000 रिश्वत की मांग की जा रही थी. पीड़ित महिला ने बताया कि उसे स्टे ऑर्डर के लिए पिछले 8 दिनों से लगातार एसडीएम कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. वहीं दबंग प्रमोद के प्रशासन में कनेक्शन होने के कारण उसकी सुनवाई नहीं हो रही है.

घटना की शुरुआत तब हुई जब केलपुरा गांव की रहने वाली रामकुंवर लोधी ने अपनी ज़मीन पर गांव के ही दबंग प्रमोद द्वारा किए जा रहे कब्ज़े की शिकायत थाने में दर्ज कराई. थाने में उन्हें एसडीएम कार्यालय से स्टे ऑर्डर लेने की सलाह दी गयी. एसडीएम कार्यालय पहुंचने पर बाबू ने ₹50,000 हजार रुपयों की मांग की.

आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने बताया कि उसके पास रिश्वत देने के लिए पैसे नहीं हैं. उसने यह भी बताया कि उसने तहसीलदार और एसडीएम को कई बार आवेदन दिया है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. हताश और लाचार महिला गुरुवार को दोपहर में एक गाय को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गयी.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला ने गाय को तहसीलदार की जीप के सामने बांध दिया. इसके बाद धमकी दी कि अगर उसे स्टे ऑर्डर नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी. शाम 5.00 बजे जब बल्देवगढ़ की एसडीएम भारती मिश्रा से इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह इस समय टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में एक बैठक में हैं और उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है.

हालांकि जब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसडीएम ने एक वीडियो संदेश जारी कर सफाई पेश की. वीडियो संदेश में एसडीएम ने दावा किया कि पीड़ित महिला को पहले ही स्टे ऑर्डर मिल चुका है.

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search