,

रतलाम रामरथ यात्रा एवं रावण दहन के दौरान पुलिस द्वारा तैयार किया यातायात डाइवर्जन प्लान

admin Avatar
Spread the love

रतलाम,11 अक्टूबर ,,आज शनिवार  विजयदशमी (रावण दहन) पर्व पर 16.00 बजे से रतलाम शहर मे श्री राममंदिर एवं नगर निगम से दो रामरथ यात्राए अलग-अलग जगह से निकाली जावेगी तथा पोलोग्राउण्ड एवं बडबड सभागृह पर रावण दहन किया जावेगा।

रावण दहन के आयोजन में काफी संख्या में आमजन भाग लेंगे। उक्त रामरथ यात्रा के दौरान आम जनता की सुविधा को देखते हुए रतलाम यातायात पुलिस ने निम्नानुसार यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया गया है।

रामरथ यात्रा नगर निगम- से रामरथ यात्रा 17.00 बजे प्रारंभ होकर महलवाडा,पेलेस रोड, डालुमोदी बाजार, घासबाजार, चौमुखीपुल, नोलाईपुरा, गणेश देवरी, रानी जी मंदिर, शहर सराय, लोकेंद्र टाकिज, न्यूरोड, दोबत्ती चोराहा, महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से स्टेशरोड पुलिस थाने के समनो होते हुए पोलोग्राउण्ड पहुचकर रावण दहन कार्यक्रम मे भाग लेंगे।

श्री राममंदिर- से रामरथ यात्रा 18.00 बजे प्रारंभ होकर सज्जनमील चोराहा, अलकापुरी चोराहा, साक्षी पेट्रोल पंप, होते हुए विधायक सभागृह बडबड पहुचकर रावण दहन कार्यक्रम मे भाग लेंगे।

मार्ग डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था
रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान शंपूर्ण शहर मे भारी वाहनो का प्रवेश पुर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दोरान यात्रा रुट पर समस्त प्रकार के दो पहिया/चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

पोलोग्राउण्ड के बाहर दिवाकर आटो पार्ट्स के सामने एवं कांवेण्ट चोराहा बगीचे के पास समस्त दो पहिया वाहनो को पार्क किये जावेंगे।

पोलोग्राउण्ड विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए दो बत्ती चोराहा-महाराजा सज्जन सिंह चौराहा से छत्रिपुल कि ओर एवं

छत्रिपुल से महाराजा सज्जन सिंह चौराहा- दोबत्ती की ओर तथा कांवेण्ट तिराहे से पोलोग्रउण्ड जाने वाले समस्त चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

बडबड सभागृह विजयादशमी (रावण दहन) में शामिल होने वाली भीड को देखते हुए बडबड सभागृह के बाहर समस्त दो पहिया वाहन पार्क किये जा सकेंगे।

रामरथ यात्रा एवं विजयादशमी (रावण दहन) व्यवस्था के दौरान उपरोक्त यातायात मार्ग परिवर्तन लागू रहेगा शहर की आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि मार्ग परिवर्तन के दौरान सहयोग प्रदान कर असुविधा से बचे।

 

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Search