अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला रतलाम क्षत्राणी ग्रुप द्वारा गरबा रास का आयोजन* !
तलवारो से गरबा रास की अद्भुत प्रस्तुति –
रतलाम- राष्ट्रीय अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला रतलाम क्षत्राणी द्वारा टेलीफोन नगर में आयोजित गरबा रास का आयोजन अपने परंपरागत वेशभूषा मै तलवारों के साथ किया गया। गरबा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री ठाकुर विनोद सिंह सोढ़ा, जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दीपक सिंह देवड़ा, विजय सिंह पंवार, किरण तंवर, मीनाक्षी राठौर , कोकिला पंवार,पूर्णिमा चौहान ,वन्दना राठौर, गायत्री सिंगोलिया , रेखा सोढ़ा आदि रहे। इस अवसर पर संपूर्ण अखिल भारतीय क्षत्राणीय ग्रुप को ठाकुर विनोद सिंह जी सोढ़ा द्वारा बताया गया कि अपनी संस्कृति वेशभूषा व परंपरागत गरबे की पुनः स्थापना की जाए । उक्त जानकारी देते हुए किरण तंवर ने बताया की 9 दिन मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है वह मां की भक्ति में गरबा रास किया जाता है।
Leave a Reply