विशाल हिंदू सेना संगठन भारत के जिला इकाई रतलाम के लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि
*संभाग अध्यक्ष पुरण सिंह जी की स्वीकृति, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह जी की अनुशंसा से राष्ट्रीय अध्यक्षा ठाकुर शितल दीदी द्वारा*
रतलाम इकाई को श्रेष्ठतम कर्म शिल हिंदूत्व सनातन व गो सेवा भाव के लिए सदैव तत्पर रहने वाले भाई मनिष जी ओझा को संभाग धर्म प्रसारक, बड़े भाई रवि जी शर्मा साहब को जिला संरक्षक, बड़े भाई पंकज जी गगरानी साहब को जिला प्रभारी एवं जिला संगठन मंत्री व जिला अध्यक्ष की अनुशंसा पर बड़े भाई प्रह्लाद जी सोलंकी साहब को जिला सलाहकार सदस्य मनोनीत किया गया है सो रतलाम विशाल हिंदू सेना संगठन के समस्त पदाधिकारि गणो संगी साथियों एवं रतलाम ही नहीं अपितु मध्यप्रदेश के जाने-माने हनुमान भक्त अंजनी परिवार के संस्थापक अध्यक्ष व संगी साथियों सहित मेहंदी कुई बालाजी मंदिर पर हनुमान चालीसा पाठ व राम स्तुति कर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गये व बधाईयां दी व सभी ने यथा सम्भव संगठन का सहयोगी रहने का आश्वासन भी दिया अतः रतलाम विशाल हिंदू सेना संगठन भारत सभी का आभार एवं साधुवाद प्रेषित करता है,,,,,
*विशाल हिंदू सेना संगठन भारत जिला इकाई संगठन रतलाम समस्त पदाधिकारी गण*
Leave a Reply