रतलाम,, भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के चिन्हित दिव्यांगजनों को निशुल्क के अंग उपकरण शिविरों के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए शिविरों का आयोजन 7 अक्टूबर से किया जा रहा है।
उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत आलोट में 7 अक्टूबर को प्रातः 11:00 बजे से शिविर आयोजित होगा। इसी प्रकार 8 अक्टूबर को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र विरिया खेडी रतलाम में प्रातः 11:00 बजे से तथा आगामी 9 अक्टूबर को जनपद पंचायत जावरा में प्रातः 11:00 बजे से शिविर आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त शिविरों में आने वाले दिव्यांगजन प्रदाय पर्ची फोटो, आधार कार्ड, समग्र आईडी, यूडीआईडी कार्ड की छाया प्रति एवं मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से साथ में लेकर आए।
Leave a Reply