रतलाम। नगर निगम द्वारा आयोजित श्री कालिका माता नवरात्री मेले में बीती रात जश्न ए म्यूजिकल के भजन गायकों ने अपने सुमधुर कंठ से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर पुरा मेला प्रांगण धर्ममयी कर दिया।
भजन संध्या की शुरूआत भजन गायकों ने भगवान श्री गणेश वंदना से की इसके बाद भजन गायक पर्वतसिंह राठौर, प्रतीक शर्मा, रजत बारोठ, सोनाक्षी चावड़ा, राहूल आदि ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, सजा लो घर को गुलशन से, तुम उठो सिया श्रृंगार करो धनुष राम ने तोड़ा है जैसे कई भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके अलावा भगवान शिव, राधा-कृष्ण, मॉं कालिका, हनुमान जी का झांकी के माध्यम से सजीव चित्रण कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रारंभ में जश्न ए म्यूजिकल ग्रुप के पर्वतसिंह राठौर, प्रतीक शर्मा, रजत बारोठ, सोनाक्षी चावड़ा, राहूल, सुरेन्द्रसिंह सक्तावत, लखन सोनगरा, शुभम् व्यास, संदीप बैरागी, राजेश रायका आदि का स्वागत सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी धर्मेन्द्र व्यास, मेला अधिकारी करूणेश दण्डोतिया, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी के अलावा बृजेश कुशवाह, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, हेमन्त बन्दोडिया, निलय व्यास, आदि ने पुष्पमाला व पुष्प गुच्छ से किया।
Leave a Reply