धरती से इस समय एक दूसरा चांद भी देखा जा सकता है, यानी दो चांद देखे जा सकते हैं. अगले दो महीने यानी नवंबर के आखिर तक ये मिनी-मून धरती की परिक्रमा करेगा. ये मिनी मून एक एस्टेरॉयड है, जिसका नाम 2024 पीटी5 है.
यह एस्टेरॉयड रविवार को पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण में आ गया है. इसके दो महीने तक पृथ्वी की परिक्रमा करने की उम्मीद है, ये 25 नवंबर तक हमारे ग्रह का चक्कर लगाएगा. एस्टेरॉयड 2024 पीटी 5 करीब 10 मीटर चौड़ा है और वैज्ञानिकों ने इसे पहली बार अगस्त में स्पेन में खोजा था.
2024 पीटी 5 एस्टेरॉयड के एक समूह का हिस्सा है, जिसे अर्जुन क्षुद्रग्रह बेल्ट कहा जाता है, जो पृथ्वी की तरह ही सूर्य के चारों ओर यात्रा करता है. इस तरह के मिनी मून बहुत दुर्लभ भी नहीं हैं. 2020 में भी एक मिनी मून देखा गया था. अंतरिक्ष में इस समय एक नहीं दो चंद्रमा दिख रहे हैं लेकिन इस दूसरे चांद को कोई भी रात में नहीं देख सकता है. मिनी मून को कोई भी नंगी आंखों से नहीं देख पाएंगा.
Leave a Reply