महाकाल लोक पार्किंग में बैठे युवकों ने इंदौर के लोगों से मारपीट कर दी। जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। सुनीता पति संतोष सेन 45 वर्ष निवासी वृंदावन कालोनी बाणगंगा इंदौर ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश से आए रिश्तेदारों को महाकाल दर्शन कराने लोडिंग ऑटो से 20 महिला-पुरुष व बच्चों के साथ उज्जैन आई थी। उन्होंने अपना ऑटो महाकाल लोक पार्किंग में खड़ा किया।
रात करीब 9.30 बजे दर्शन कर लौटे और पार्किंग से ऑटो निकालने लगे तभी वहां कर्मचारी आए और रुपए की मांग करने लगे। जब उन्हें कहा कि हम रुपए पहले ही दे चुके हैं तो विवाद करने लगे। जब विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में बेटा यश सहित अन्य लोग घायल हुए। महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि सुनीता सेन की रिपोर्ट पर 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Leave a Reply