बलाई समाज की गौरव, बहन लक्ष्मी मालवीय, समाज के वरिष्ठ श्री रामप्रसाद मालवीय जी (पटवारी ) मुखर्जी नगर देवास की सुपुत्री पेंचक सिलाट की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्मी मालवीय का चयन बुखारा उज़्बेकिस्तान में 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित 8वीं अन्तरराष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। लक्ष्मी मालवीय खेल कोटे से मुम्बई में आयकर विभाग में नियुक्त है। आप श्रीनगर मे प्रशिक्षण लेंकर बुखारा उज्बेकिस्तान रवाना होंगे। आपके चयन पर समस्त बलाई समाज एवं अखिल भारतीय बलाई महासभा भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से आपको बहुत-बहुत बधाई व उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं। 🌹💐🌹
देवास की लक्ष्मी मालवीय का चयन बुखारा उज़्बेकिस्तान में आयोजित 8वी अन्तर्राष्ट्रीय पेचक सिलाट चैंपियनशिप के लिए हुआ।

Leave a Reply