पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कार्यवाही

admin Avatar
Spread the love

*पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध रतलाम पुलिस की कार्यवाही*
*रतलाम पुलिस द्वारा स्कूलों में पहुंचकर किया बसों का निरीक्षण*

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन में डीएसपी यातायात के नेतृत्व में थाना यातायात रतलाम पुलिस को ओवर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं स्कूल बसों के निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए गए है।

इसी तारतम्य में दिनांक 27.09.2024 परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही की गई जिसमें क्षैत्रिय परिवहन अधिकारी श्री दिपक माझी मय टीम व उप पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय मय हमराह फोर्स के पंचेड रोड, नामली बायपास, बंजली बायपास पर मजदुरो से भरे ओव्हर लोड वाहनों की चैकिंग की गई एवं चैकिंग के दौरान 31 वाहनो की जॉच की गई ओव्हर लोड एवं यातायात नियम विरुध्द पाये गये 07 वाहनों के विरुध्द मो.व्ही. एक्ट के तहत चालानी कार्वयाही कर कुल 16000/- रुपये समन शुल्क वसुला गया एवं 02 वाहन जप्त कर थाने में अभिरक्षा हेतु रखे गए । यातायात पुलिस रतलाम द्वारा सभी वाहन चालको को हिदायत दी जाती है कि वाहन क्षमता से अधिक सवारी नही बैठायें एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे । जिले में ओव्हर लोडिंग सवारी वाहनो के विरुध्द निरंतर कार्यवाही की जावेगी ।
स्कूली बच्चो की सुरक्षा के लिए जिले में संचालित स्कूलो में बच्चो को लाने ले जाने के लिए परिवहन में चलने वाली स्कूल बसों की हमराह फोर्स सउनि सर्वेश द्विवैदी एवं प्रआर. 157 मुकेश भास्कर के श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल व बौधी इंटरनेशनल स्कूल डोगरे नगर रतलाम मे प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन की उपस्थिति मे स्कूल बसों का बारिकी से निरीक्षण कर बसों में स्पीड गार्नर, अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एड बाक्स, सीसीटीवी कैमरे, ब्रेक, वाहनों का फिटनस, बीमा, वाहन चालको का ड्रायविंग लायसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन चालक व कंडेक्टर की नेम प्लेट आदि सुरक्षा सम्बंधी निरीक्षण किया गया। प्राचार्य, स्कूल परिवहन प्रभारी एवं स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया गया कि बस चालको/परिचालको का पुलिस चरित्र सत्यापन भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कराया जाकर 03 दिवस के अंतर्गत कार्यालय थाना यातायात को अवगत कराएंगे एवं स्कूल बसों मे बच्चो को लाने ले जाने हेतु एक महिला अटेन्डर भी अनिवार्य रूप से रखेंगे, उप पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल कुमार राँय द्वारा बस चालक व कंडेक्टर से चर्चा कर यातायात के नियमों के पालन करने सम्बंधी जानकारी एवं समझाईश दी गई जिससे बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके । बच्चो की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए स्कूल बसों का निरीक्षण निरंतर किया जावेगा ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search