रतलाम 26 सितंबर। कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा जन शिक्षक मूल पद उच्च श्रेणी शिक्षक रमेश चंद्र बोरिया को तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव ने प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोरवनी विकासखंड रतलाम दिलीप राठौड़ को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध कृत्य करने पर निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ द्वारा जारी किए गए आदेशों में बताया गया है कि उपरोक्त दोनों शिक्षकों द्वारा कार्यालय जिला शिक्षा केंद्र रतलाम में राजेश कुमार झा सहायक परियोजना समन्वयक के साथ झूमा झटकी और मारपीट की गई।
मुख्यालय रहेगा विकासखंड शिक्षा कार्यालय आलोट और पिपलोदा
कलेक्टर ने उच्च श्रेणी शिक्षक बोरिया को जन शिक्षक पद की प्रति नियुक्ति से हटाते हुए निलंबन अवधि के दौरान विकासखंड शिक्षा कार्यालय आलोट पदस्थ किया है। सीईओ जिला पंचायत ने शिक्षक राठौड़ को निलंबन अवधि के दौरान विकासखंड शिक्षा कार्यालय पिपलोदा पदस्थ किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
Leave a Reply