उज्जैन,,
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में जिले में गुम /अपहृत बालक/बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में दिनांक 25.09.24 को आवेदक अनवर पिता वसीम निवासी इंदौर ने थाने आकर अपनी 05 वर्षीय बालिका के खेलते – खेलते अचानक कहीं चले जाने की सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी बड़नगर द्वारा तत्परता दिखाते हुए 02 टीम गठित कर सघन चेकिंग अभियान चलाकर नाबालिग को सिटी अस्पताल बड़नगर के सामने से दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 25.09.24 को ही थाना बड़नगर पर एक और आवेदक भुरू पिता चम्पालाल उम्र 45 साल निवासी मेवाड़ा मालीसेर बड़नगर ने थाने उपस्थित होकर अपनी नाबालिग पुत्री के घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना दी ,थाना बड़नगर पुलिस द्वारा उक्त शिकायत को गंभीरता से लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए सायबर सेल की मदद से मोबाईल लोकेशन के आधार पर गऊ घाट उज्जैन पहुंचे जहाँ से बालिका को गऊ घाट उज्जैन से मात्र 06 घण्टे के भीतर दस्तयाब कर माता पिता के सुपुर्द किया।
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी बड़नगर निरी अशोक कुमार पाटीदार,उनि प्रतीक यादव, सउनि मान सिंह वास्कले , सउनि अंतरसिंह मंडलोई, प्र.आर हेमराज खरे, आर संदीप बामनिया, आर अजय चौहान व आर महेश मौर्य की मुख्य भूमिका रही।
Leave a Reply