तेज रफ्तार जीप की टक्कर से बाइक 10 फिट उछली, आरोपी गिरफ्तार, जीप जप्त।
तेज रफ्तार जीप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, 1 की मौत, 1 महिला गंभीर!
Ratlam : शहर की बरबड़ रोड़ पर मेडिकल कॉलेज की और से आ रही तेज रफ्तार थार जीप से नयागांव की और जाने के लिए साक्षी पेट्रोल पंप के सामने से टर्न ले रहीं बाइक को टक्कर मार दी। थार जिसका नम्बर जीजे 08 डीडी 0006 हैं जिसे पवन पोरवाल नाम का व्यक्ति चला रहा था जो ग्राम डेलनपुर का रहने वाला हैं। थार की टक्कर से बाइक सवार 10 फिट उछलकर रोड़ पर गिर गया। इससे बाइक सवार इफ्का फैक्ट्री के केमिकल इंजीनियर मुकेश भाटी की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी मुकेश की साली प्रीति बरेठा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इंदौर रेफर किया गया हैं।
मामले में ओद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाली थार जीप ग्राम डेलनपुर से जप्त कर आरोपी चालक पवन पोरवाल को हिरासत में लिया हैं और आरोपी के विरुद्ध लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया हैं।
बता दें कि शिव शक्ति नगर निवासी मुकेश पिता रामेश्वर भाटी शनिवार रात इंदौर से साली प्रीति पिता कचरुलाल बरोठा निवासी स्क्रीम 51, सृष्टि पैलेस को लेकर बाइक से घर जा रहें थे। रतलाम के थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत वह साक्षी पेट्रोल पंप से नयागांव जाने वाले रास्ते की तरफ क्रॉस हुए। तभी डेलनपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार की थार जीप क्रमांक जीजे 08 डीडी 0006 के चालक में जोरदार टक्कर मार दी थी। मौके से जीप लेकर चालक भाग गया था। रात में घटना स्थल पर मौजूद राहगीरों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया था।
जहां मुकेश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया रात 2 बजे करीब पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं प्रीति की हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर किया हैं।पकड़े गए आरोपी पवन पोरवाल के खिलाफ पूर्व में धारा 188 के 2 व अवैध शराब और एट्रोसिटी के मामले में केस दर्ज हैं।
Leave a Reply