रतलाम,, गणेश चतुर्थी की रात को हिन्दू समाज के लोगों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरतापूर्ण कार्यवाही के विरोध में हिन्दू समाज द्वारा निकाली गई आक्रोश रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस आक्रोश रैली में जनप्रतिनिधि,सामाजिक कार्यकर्ता,अभिभाषक,संत समाज समेत सभी वर्ग के लोगों ने मौन रैली के रुप में कलेक्टोरेट पंहुचकर एसपी,एएसपी समेत सात पुलिस अधिकारियों व एक पटवारी की की नामजद शिकायत और इन सभी के विरुद्ध जांच कर कडी कार्यवाही करने की मांग की है।
हिन्दू जागरण मंच के बैनर तले निकाली गई आक्रोश रैली दोपहर करीब सवा तीन बजे कालिका माता मन्दिर परिसर से प्रारंभ हुई। रैली में शामिल लोग अपने हाथों में पुलिस क्रूरता के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। कई लोगों ने पुलिस मारपीट में मृत युवक प्रकाश उर्फ राजू मईडा के फोटो वाली तख्तियां भी हाथों में उठाई हुई थी। आक्रोश रैली मौन रैली थी,लेकिन कलेक्टोरेट पंहुचने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी प्रारंभ कर दी। रैली के कलेक्टोरेट परिसर में पंहुचने के बाद पूरा कलेक्टोरेट परिसर प्रदर्शनकारियों से खचाखच भर गया। प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन लेने के लिए भी काफी मशक्कत करना पडी।पहले एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव और एसडीएम अनिल भाना ने रैली के नेताओं से भवन के भीतर बुलाकर चर्चा की और इसके बाद कलेक्टर राजेश बाथम अपने कक्ष से बाहर आए। आक्रोशित लोगों को शांत करने में आयोजकों को काफी मेहनत करना पडी। नारेबाजी समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन का वाचन किया गया। हिन्दू जागरण मंच के कमलेश ग्वालियरी,राजेश कटारिया व अन्य नेताओं ने कलेक्टर राजेश बाथम को ज्ञापन सौपा।
जनाक्रोश रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय,महामंत्री निर्मल कटारिया,पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा,आरएसएस के वीरेन्द्र वाफगांवकर,समाजसेवी गोविन्द काकानी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन,अधिवक्ता परिषद के एडवोकेट सतीश त्रिपाठी भाजपा नेता अशोक जैन लाला,मनोहर पोरवाल,पार्षद भगत भदौरिया,परमानन्द यौगी अशोक चौटाला, प्रवीण सोनी सुनील सारस्वत समेत अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि समाजों के प्रतिनिधि और विभिन्न वर्गों के लोग शामिल थे।
इनके खिलाफ है शिकायत
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में एसएसपी राहूल लोढा,एएसपी राकेश खाखा,स्टेशन रोड टीआई दिनेश भोजक,सायबर सेल के एसआई अमित शर्मा,प्रधान आरक्षक अजय शर्मा,महेन्द्र पथरोड,आरक्षक मनीष यादव और शहर पटवारी तेजवीर चौधरी के नाम उल्लेखित किए गए है। ज्ञापन में कहा गया है कि उक्त सभी लोग और इनके अधीनस्थ कई अन्य पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों ने मारपीट कर अभद्र व्यवहार किया। यहां तक कि महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई।
विडीयो फुटेज और दस्तावेज भी दिए
आक्रोश रैली लेकर आए हिन्दू नेताओं ने कलेक्टर राजेश बाथम को पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई बर्बर मारपीट के सबूत,विडीयो फुटेज और दस्तावेज भी सौंपे। ज्ञापन में बताया गया है कि तमाम दोषी अधिकारियों के चेहरे विडीयो फुटेज में साफ दिखाई दे रहे हैैं। कलेक्टर से मिले मृत प्रकाश मईडा के परिजन ज्ञापन देने के बाद पुलिस मारपीट में मृत प्रकाश मईडा के परिजनों ने कलेक्टर राजेश बाथम से उनके चैम्बर में मुलाकात की। मृतक के परिजनों ने कलेक्टर को पुलिस द्वारा की गई बर्बरता की कहानी सुनाई। पुलिस की मारपीट में बुरी तरह घायल लखन रजवानिया और काजल किन्नर ने भी कलेक्टर राजश बाथम को उनके कक्ष में पूरा घटनाक्रम बताया कि उन पर किस तरह बर्बरता की गई।
षडयंत्रकारी कट्टरपंथियों पर भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जावे।
अति संवेदनशील मामले में हुई गंभीर प्रशासनिक लापरवाही और पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा श्री गणेश जी के चल समारोह पर हुई पत्थरबाजी की सच्ची घटना को झूठा बताकर भ्रम और गलत जानकारी फैलाकर, हिंदू समाज को बदनाम कर आम जनमानस में आक्रोश पैदा करने, पीड़ित फरियादियों पर ही लाठी चार्ज कर झूठे मुकदमे दर्ज करने पीड़ित मृतक एवं घायल व्यक्तियों के परिजनों को उचित सहायता एवं मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी भी दिलाई जावे।
पीड़ित फरियादियों एवं विरोध करने वाले अन्य व्यक्तियों पर दर्ज किए गए झूठे प्रकरण को तत्काल निरस्त किया जाए। उपरोक्त सभी दोषी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध निर्दोष और निहत्थे श्रद्धालुओं एवं गणेश पंडाल में पूजा भक्ति कर रही महिलाओं के साथ अभद्रता एवं बर्बरता करने, पुलिस द्वारा की गई लाठी चार्ज में मृत हुए जनजाति समाज के 19 वर्षीय हिंदू युवक प्रकाश उर्फ राजू मईडा की हत्या करने का प्रकरण दर्ज कर इस अत्यंत संवेदनशील और गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जावे शामिल दोषियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जावे।
दिनांक:-11/09/2024
भवदीय
सर्व हिंदू समाज रतलाम, नगर
Leave a Reply