श्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा पप्पू श्री वीर तेजाजी कल्याण बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन मध्य प्रके नेतृत्व में हर वर्ष होने वाले ध्वज यात्रा इस वर्ष 6वा का आयोजन हंडिया हरदा से श्री वीर तेजाजी के जन्म स्थान खरनाल राजस्थान ध्वज यात्रा प्रारंभ हुई, इस ध्वज यात्रा का उद्देश्य प्रदेश में धर्म जागरण कर युवाओं को देश भक्ति जन जागरण की दिशा देने का उद्देश्य रहता है जो आज रतलाम जिले के नामली नगर मैं प्रवेश किया जहां पर जाट समाज जिला रतलाम द्वारा नगर पालिका नामली चौराहे पर ध्वज का पूजन बद्रीलाल चौधरी जिला महामंत्री भाजपा किसान मोर्चा रतलाम जिला महासचिव जाट समाज रतलाम द्वारा किया गया श्री लक्ष्मी नारायण जी गोरा एवं श्री शंकरलाल घुडिया का पुष्प मालाओं तथा साल श्रीफल और साफा बंधवाकर स्वागत जाट समाज के सभी बंधुओ द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख पवन जाट जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, श्री राजेंद्र सिंह लाल जाट मंडल अध्यक्ष भाजपा बांगरोद सत्येंद्र परिहार नगर पंचायत अध्यक्ष नामली प्रतिनिधि, सुखबीर सिंह चौधरी जिला अध्यक्ष सरपंच संघ रतलाम नगर पंचायत नामली पूर्व एल्डरमैन श्याम सुंदर परिहार, नामली नगर पंचायत के पाषर्दगन पंकज जाट, श्रीनाथजी योगी, अजय जोगचंद कमलेश सोनवा प्रहलाद संत सतीश राठौर भाजपा के वरिष्ठ बाबूलाल कर्णधार,जाट समाज के वरिष्ठ भंवरलाल चौधरी, गेंदालाल जाट सिखेड़ी, राजाराम जाट गोविंद जाट शंकरलाल जाट, सुरेंद्र पटेल चरण सिंह चौधरी कलोरी खुर्द, दशरथ जाट, प्रहलादजाट नामली, राजाराम जाट रोजाना, मुकेश जाट, रामचंद्र बडियार कलोरी खुर्द, पुखराज जाट भाजपा मंडल नामली महामंत्री, मुकेश जाट उपसरपं सिखेड़ी, डॉ मुकेश जाट नामली, दारासिंह भाजपा युवा मोर्चा मंत्री, कैलाश जाट राहुल जाट, गुनावत, रितेश मालवीय नेगडडा सहीत बड़ी संख्या में जाट समाज जन तेजाजी भक्त उपस्थित थे नामली नगर पालिका चौराहे पर ढोल धमाके के साथ स्वागत किया गया
कल तेजाजी ध्वज यात्रा का दूसरा दिन है जिसका रूट प्लान हमारे साथ चल रहे माननीय मंत्री जी श्री गोरा जी के लेटर के हिसाब से इस प्रकार रहेगा
admin
Leave a Reply