*//रायल ढाबा एवं मेडिकल कालेज रतलाम में हुए झगड़े में करने वाले दो मेडिकल स्टूडेंट को लिया पुलिस अभिरक्षा में//*
पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा आपराधिक तत्वो व शांति भंग करने वाले लोगो के विरूद्ध जिले के समस्त थाना प्रभारियो को प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है इसी ताकतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव कुमार बारंगे के मार्ग दर्शन में थाना औद्योगीक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा व टीम द्वारा अडीबाजी कर मारपीट व तोडफोड करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
दिनांक 01.09.2024 को फरियादी रायल ढाबा संचालक रितिक राठोर पिता राजेश राठौर निवासी डी-155 दीनदयाल नगर रतलाम ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि रात्रि करीबन 12.30 बजे मेडिकल कालेज के स्टूडेंट सुमित जाटव, विजय परमार, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल फरियादी ढाबे पर खाना खाने आये थे जिन्होने खाना खाने के बाद खाने का पैसे भी नही दिया और सभी लोगो द्वारा गालियां देते हुए शराब पीने के लिए पैसो की मांग करने लगे। इन लोगो को पैसे देने से मना किया और ढाबा बंद करके फरियादी के घर जाने के बाद रात करीब 01.00 बजे सुमित जाटव,विजय परमार द्वारा ढाबा पर पत्थर फेंक कर भागे जिनका पीछा करता हुआ फरियादी मेडिकल कालेज के केम्पस पहुंच गया जहा सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल हाकी व डंडे लेकर एक साथ एक मत होकर आये मारपीट करने लगे तथा उतावलेपन से पत्थर फैंककर फरियादी की कार कांच फोड दिये तथा कार मे रखा मोबाईल तोडकर नुकसान कर दिया।
जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 616/2024 धारा-296,115(2),351(3),119(1), 125,191(2)(3),324(4) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही :-
उक्त घटना क्रम को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रतलाम द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमान थाना प्रभारी महोदय द्वारा टीम गठित कर मेडिकल कालेज रतलाम के स्टुडेंट सुमित जाटव व अजय परमार को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है एवं अन्य आरोपीयो की तलाश हेतु टीम लगायी जाकर तलाश की जा रही है ।
*सराहनीय भूमिका :-
थाना औद्योगिक क्षैत्र प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ,उनि. सत्येन्द्र रघुवंशी, उनि ध्यान सिंह सोलंकी, सउनि गिरधारीलाल परमार, सउनि बबलु डागा, आरक्षक 72 मोहन पाटीदार थाना औद्योगीक क्षैत्र रतलाम का योगदान रहा ।
Leave a Reply