मेडिकल कालेज के छात्रों ने ढाबे पर की तोड़फोड़, मारपीट मेडिकल कालेज के दस छात्रों के खिलाफ पुलिस प्रकरण दर्ज
रतलाम / मेडिकल कालेज मे डॉक्टर बनने के लिये एम बी बी एस की पढ़ाई करने वाले छात्रों की गुंडागर्दी का शिकार एक ढाबा संचालक और उसके कर्मचारी हो गए. मेडिकल कालेज के छात्रों द्वारा ढाबे पर खाना खाने के बाद ढाबा संचालक द्वारा रूपये मांगने पर ढाबे पर जमकर तोड़फोड़ कर कर्मचारियो के साथ मारपीट की. घायल कर्मचारी जब इलाज के लिये मेडिकल कालेज पहुचे तो मेडिकल कालेज के छात्रों ने मेडिकल कालेज परिसर मे भी मारपीट की. पुलिस ने इस मामले मे ढाबा संचालक की रिपोर्ट पर मेडिकल कालेज के दस छात्रों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है.
यह घटना बीती रात करीब साढ़े बारह बजे बंजली सेजवता बायपास मार्ग स्तिथ रॉयल ढाबा की है. दीनदयाल नागर निवासी ढाबा संचालक ने ओद्योगक क्षेत्र पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई की बीती रात को करीब साढ़े बारह बजे मेरे ढाबा पर रतलाम के डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय मेडिकल कालेज के छात्र सुमितजाटव,विजय परमार,संजय डांगी, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान,यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी , प्रतिक कौशल
खाना खाने आये थे.
मेडिकल कालेज के इन छात्रों ने खाना खाने के बाद मुझे खाने का पैसे भी नही दिया और सभी ने मुझे मां बहन की अश्लिल गालिया देकर बोले की तु हमको शराब पीने का पैसे भी देगा और मुझसे पैसो की मांग करने लगे। मैने इन लोगो को पैसे देने से मना किया और ढाबा बंद करके अपने घर चला गया था। रात करीब एक बजे मेरे ढाबा के कर्मचारी लेखराज ने मुझे फोन करके बताया की मेडिकल कालेज के लडके ढाबा पर पत्थर फेंक रहे है
सुचना मिलते ही मै अपनी कार क्रमांक RJ35CA1708 से मेरे मामा राजेश राठोर को साथ
बिठाकर ढाबा पर पहुंचा जहा मुझे देखते ही सुमित जाटव, विजय परमार वहा से भागे जिनका पीछा करता हुआ मै मेडिकल कालेज के केम्पस पहुच गया जहा सुमित जाटव, विजय परमार, संजय डांगी, महावीर सौलंकी, लोकेन्द्र चौहान, यश परमार, कार्तिक सारवे, मनीष परमार, आशीष सौलंकी, प्रतिक कौशल हाकी व डंडे लेकर एक साथ एक मत होकर आये तथा मेरे व मामा के साथ मारपीट करना शुरु कर दी जिससे मुझे पेट, पीठ, सिर एवं दाहीने पेर मे चोट लगी तथा मेरे मामा राजेश राठोर को बाये पेर, दाहीने हाथ, चेहरा, आंख आदी जगह चोट लगी। हम लोग बचकर निकलने का प्रयास करने लगे तो इन लोगो ने उतावलेपन से पत्थर फेंककर मेरी कार क्रमांक RJ35CA1708 के कांच फोड दिये.कार मे रखा मेरा 14 प्रोमेक्स मोबाईल तोडकर नुकसान कर दिया। झगडे के समय मेरे गले की चेन भी टुटकर कही गिर गयी।
घटना के समय केम्पस के काफी लोग एकत्रित हो गये थे। घटना गोरव सोनी ने देखी है। फिर मेडिकल केम्पस डाक्टर ने हम लोगो को हास्पिटल मे भर्ती करवाने ले जा रहे थे तब ये सभी लोगो ने हमको बोला की यदी आईन्दा हमे पैसा देने से मना किया तो जान से खत्म कर देंगे। मेरे मामा राजेश राठोर मेडिकल कालेज रतलाम मे भर्ती होकर इलाजरत है. मुझे उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है।.ढाबे पर हुई घटना का सीसीटीवी एक सामने आया. रिपोर्ट पर ओद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मेडिकल कालेज के सभी दस छात्रों के खिलाफ मारपीट, तोड़फाड, हफ्तावसूली, जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज किया है।
Leave a Reply