इंदौर, के एमआईजी थाना क्षेत्र में स्थित अमृत तुल्य चाय कैफे में सोमवार को एक गंभीर घटना घट गई। यहां कैफे संचालक राहुल डोंगरे अचानक चली गोली से घायल हो गए। यह घटना तब हुई जब बाउंसर जीतू, जिसे कैफे के काम के लिए बुलाया गया था, अपनी बंदूक लोड कर रहा था। गलती से बंदूक से गोली चल गई, जो सीधे कैफे संचालक राहुल डोंगरे को लगी।
घटना के बाद तुरंत राहुल को डीएनएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बाउंसर जीतू द्वारा की गई लापरवाही साफ नजर आ रही है।
एमआईजी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बाउंसर जीतू को गिरफ्तार कर लिया है, और घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि गोली गलती से चली थी या इसके पीछे कोई और वजह थी।
Leave a Reply