गुजरात । लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के सभी बांध लबालब भर गये है कई जिलों में हालात खराब है वही वीरमगाम विधानसभा में तालुका के नलकंठ क्षेत्र में थुलेटा बांध की सुरक्षा दीवार के कटाव की खबर निकल कर सामने आ रही थी जिसके चलते आस-पास के रहवासी दहशत में थें
जिसके बाद आज विधायक हार्दिक पटेल ने अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और एसडीआरएफ और सिंचाई अधिकारियों के साथ थुलेटा बांध पर पहुंचे जहां जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। विधायक ने रूपावती गांव के रसिकभाई कोली पटेल और थुलेटा गांव के धर्मनिष्ठ युवाओं को उनकी तत्काल सेवा के लिए बधाई दी।
Leave a Reply