माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 1 अगस्त 2024 को सिविल अपील संख्या 2317 / 2011 पंजाब राज्य बनाम दविंदर सिंह में दिए गए निर्णय के खिलाफ आज दिनांक 28 8.24 को माननीय प्रधानमंत्री जी महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन माननीय मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे रतलाम को आज ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा एक ज्ञापन दिया गया इस अवसर पर संगठन के मंडल अध्यक्ष आर.सी वर्मा मंडल मंत्री पी. एन वर्मा ,मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एम मल मीणा,प्रकाश बुनकर,रामावतार वर्मा, परिचालन शाखा से मुकेश मालवीय,गगन छापरी,संजय मीणा, लोक पायलट शाखा से मुकेश मीणा ,हरिनारायण मीना,ओमप्रकाश चावड़ ,भगवानदास बोहरा, सचिन कांबले,हरिमोहन वर्मा ,भवानी शंकर मीना ,एवं सभी पदाधिकारी एवं साथी उपस्थित थे!
माननीय मंडल रेल प्रबंधक पश्चिम रेलवे रतलाम को आज ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन द्वारा ज्ञापन दिया।
admin
Leave a Reply