जावरा बस स्टेंड पर उमट पालीया निवासी तीन जनों ने निहत्थे की लाठी डंडों से की मार पीट

admin Avatar
Spread the love

*जावरा बस स्टेंड पर उमट पालीया निवासी तीन जनों ने निहत्थे की लाठी डंडों से की मार पीट*
जावरा नि प्र । जावरा स्थित प्रियदर्शिनी इंद्रा गांधी बस स्टेंड पर उमट पालीया निवासी हाल मुकाम स्टेशन रोड जावरा के जावेद पिता मोबिन मेव,जुनेद पिता मोबिन मेव ,अयान पिता असलम मेव ने मिलकर यूनुस पिता नाहरू मोहम्मद को लाठी-डंडों लात घुसो से पीट कर हमला कर घायल कर दिया। परिवार जानों को पता चल तो शहर थाना शहर थाना जावरा में घटित घटना की रिपोर्ट कर प्रकरण दर्ज करवाया। ।फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। किंतु आरोपियों के पिता ने अपने प्रभाव का उपयोग कर पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ भी थाने में शिकायत दर्ज करवा आम चर्चा का विषय बनवा दिया। अब यह शोध का विषय है कि एक निहत्था व्यक्ति तीन व्यक्तियो को मार सकता है।यह पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्न चिन्ह लगा रहा है।वही पीड़ित के पिता नाहरू मोहम्मद ने बताया कि मेरे पुत्र के साथ अन्याय हुआ है।इसको दृष्टिगत रख मेरे द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दे क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चेक करवाने की मांग कर दी।आपने कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर यदि निर्दोष को तीन व्यक्ति मारपीट करते नजर आए तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व पीड़ित के खिलाफ लिखाई गई रिपोर्ट में खात्मा रिपोर्ट लगाने की मांग की ।

 Avatar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Author Profile
Latest posts
Search