*श्री पठान बने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कोर्ट परिसर में हुआ सम्मान किया*
जावरा नि प्र। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इन्द्रेश कुमार ने नई कार्यकारिणी का गठन कर मंच और सरकार के कार्यक्रम व योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का आव्हान किया है। तथा राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, राष्ट्रीय संगठन संयोजक गिरीश जोएल की सहमति से मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मध्य प्रदेश के संयोजक फारुख खान,ने से इफ्तेखार पठान को प्रदेश कार्यकारणों का सदस्य मनोनित किया।
पठान के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनित होने पर कोर्ट परिसर स्थित जरदार खान एडवोकेट के कार्यालय पर उपस्थित अभिभाषक सर्व श्री देवेन्द्र भटनागर एडवोकेट, विनय श्रीमाल एडवोकेट, यूसुफ खान एडवोकेट, सैय्यद सफाअत रसूल एडवोकेट , विधायक प्रतिनिधि अजयसिट भाटी ,पार्षद अनिल मोदी जरदार खान एडोकेट,,राहुल पहाड़िया एडवोकेट असलम खान एडवोकेट ,यूसुफ खान एडवोकेट,आशीष चोपड़ा एडवोकेट, ओमप्रकाश शर्मा,मुशर्रफ खान एडवोकेट आदि ने श्री पठान का पुष्प मालाओं से स्वागत कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
Leave a Reply