उज्जैन,27 अगस्त उज्जैन जिले के इंगोरिया-नागदा रोड पर युवक की गला रेंतकर हत्या कर दी। हत्यारे उसके शव को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गए। लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर इंगोरिया थाना पुलिस सहित एफएसएल पार्टी मौके पर पहुंची और जाच शुरू की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एसडीओपी एमएस परमार ने बताया कि इंगोरिया थाना क्षेत्र में आने वाले बड़नगर रोड पर सरसाना और धरेरी के पास पुल पर एक युवक की गर्दन कटी लाश मिली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने में जुटी हुई है।
सुनेरा गांव का निकला मृतक गट्टू सिंह
जानकारी लगने पर इंगोरिया के समीप सुनेरा निवासी मृतक के परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने उसकी पहचान गट्टू सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 45 साल के रूप में की। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह खरसौदकलां के समीप गार्डन में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था। रात को वह कार्यक्रम स्थल पर ही ठहरा था, सुबह उसकी लाश नागदा रोड पर ब्रिज के पास पड़ी मिली। एसडीओपी के अनुसार गट्टूसिंह की हत्या करने के बाद उसके शव को यहां लाकर फैंका गया है।
Leave a Reply